अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के *कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट* ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के सभी परिसरों/सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों में शैक्षिक सत्र की निरंतरता के लिए सत्र 2021-22 के स्नातक, तृतीय सेमेस्टर और स्नातकोत्तर, तृतीय सेमेस्टर में प्रोविजिनल अनंतिम प्रवेश दिनांक: 23.10.21 की जगह 25.10.2021 से प्रारम्भ किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा, मौसम की प्रतिकूलता, इंटरनेट की अनुपलब्धता के कारण ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को इस सत्र में लागू न करते हुए, स्नातक अवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर में विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीकरण किए बिना अपने परिसर/महाविद्यालय/संस्थान में निर्धारित प्रवेश शुल्क जमा कर प्रवेश लेने सुनिश्चित करेंगे। *कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट* ने आगे बताया कि गत दिवसों में प्रतिकूल मौसमी अवस्था और प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत छात्रहित में यह निर्णय विश्वविद्यालय द्वारा लिया गया है।