अल्मोड़ा। सांसद अजय टम्टा ने आज अल्मोड़ा नगर में एनटीडी वार्ड में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा विगत दिवस आपदा से एनटीडी में जान गवाने वाली बालिका के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा संबंधित अधिकारियों को मौके से आपदा पीड़ितों की सहायता करने के लिए निर्देशित किया सांसद अजय टम्टा ने कहा कि वह लगातार राज्य सरकार व केंद्र सरकार व प्रशासन के संपर्क में हैं उनके लोकसभा क्षेत्र में आई आपदा से भारी हानि हुई है उन्होंने आश्वस्त किया कि आपदा से प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है इस अवसर पर एनटीटी वार्ड के सभासद सौरभ वर्मा ने बताया की एनटीडी वार्ड में नगर पालिका की परिसंपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है जिससे कई स्थानों पर आवागमन बंद हो गया है जिसकी सूचना पालिका प्रशासन को दे दी गई है इस अवसर पर नगर अध्यक्ष भाजपा कैलाश गुरुरानी वार्ड सभासद सौरभ वर्मा दीपक कपूर करन टम्टा व युवराज आदि थे ।