अल्मोड़ा आज दिनांक 3 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंशुल सिंह ने आज स्यालीधार स्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में उपलब्ध सभी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था, रख-रखाव तथा रिकॉर्ड के संधारण की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा प्रणाली, सीसीटीवी कैमरों की कार्यस्थिति, अग्निशमन व्यवस्थाओं एवं तैनात सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी रजिस्टर की भी जांच की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ईवीएम के सुरक्षित रख-रखाव से संबंधित सभी व्यवस्थाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एवं पारदर्शिता निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता का आधार है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए आगामी अवधि में भी सभी व्यवस्थाओं को पूर्णतया अद्यतन रखने के निर्देश दिए। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया तथा सभी व्यवस्थाओं से संतुष्टि व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह रावत समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

