देहरादून। राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून में सहसपुर न्याय पंचायत के महाकुंभ खेलों का आयोजन प्रारंभ हुआ जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य रामबाबू विमल प्रधानाध्यापक कैंची वाला लक्ष्मी कांत मिश्रा पूर्व प्रधान गरबा रूमी राम जसवाल एवं प्रधान शंकरपुर संजय कुमार की गरिमामय उपस्थिति में हुआ जिसमें अंडर 14 बालक एवं बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ वॉलीबॉल कबड्डी एवं गोला व चक्का फेंक प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई न्याय पंचायत क्षेत्र के बालक बालिकाओं ने बड़े ही उत्साह से प्रतिभाग किया प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेलों को आवश्यक बताया और बच्चों से खेलों में अनुशासित रहते हुए खेल की भावना से प्रतिभाग करने की अपील की और खेलों के उद्घाटन की घोषणा की और 100 मीटर दौड़ को प्रारंभ करवाया उद्घाटन समारोह का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने किया प्रतियोगिताओं का संचालन जगदीश चौहान व अनुज कुमार ने संयुक्त रूप से किया जिसमें विद्यालय के शिक्षक दी डीडी भट् अनूप कुमार अग्निहोत्री शिवप्रसाद खंतवाल राजेंद्र सिंह नेगी मनोज रावत अंकुश चौहान शिक्षिका मोहिनी यादव व संगीता खत्री ने विशेष सहयोग प्रदान किया राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जूनियर रेड क्रॉस के स्वयंसेवकों ने प्रतियोगिताओं के आयोजन में सहयोग करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को रिले रेस खो खो वॉलीबॉल की शेष प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी उसके पश्चात प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेडलिस्ट को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा यह प्रतियोगिताएं युवा कल्याण खेल पंचायती राज वह शिक्षा विभाग के समन्वय से आयोजित करवाए जा रहे हैं इस अवसर पर मनमोहन सिंह चौहान शिवचरण बरौनी गिरीश चंद्र गौड महेश कुमार ओझा विनोद कुमार पाठक रीना चौहान कांता रावत खजान सिंह गोपाल सिंह मंजुला आदि उपस्थित रहे।