अल्मोड़ा। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने विकासखंड भैंसियाछाना के कसान बैंड, जमराड़ी बैंड, कनारिछीना, मंगलता, लिंगुणता, व सेराघाट में जाकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण लिया, व अतिवृष्टि के कारण सेराघाट स्तिथ जैंगण नदी के प्रवाह परिवर्तन होने से बहुत से भवनों को छती पहुँची है। जिसे तत्काल जेसीबी के माध्यम से नदी का प्रवाह स्थानान्तरित करवाया, व आपदा मानकों के अनुसार हर सम्भव मदद करने को जिला आपदा अधिकारी व सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष व विधानसभा कोष से निर्धन व असहाय परिवारों को अनुमानित 3लाख रुपये के चेक वितरित किये। आपदा प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण अभियान में, भेंसियाछाना मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, महामंत्री मंगल रावत,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रवि नेगी, चंदन चम्याल,गोपाल सिंह महरा,प्रधान भेंसियाछाना संतोष कुमार,प्रधान सुगना नवीन सिंह, प्रधान लवेटा दौलत मेहता, क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव मंगल पांडे, सुमित वर्मा,नंदा बल्लभ पांडे, जगत बोरा आदि कई ग्रामीण उपस्थित थे।