अल्मोड़ा आज दिनांक 17 जनवरी 2026 को अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने बताया कि राजस्व परिषद् द्वारा राजस्व विभाग की विभागीय वेब एप्लीकेशन जिनका मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दिनॉंक 10 जनवरी, 2026 को शुभारम्भ किया गया है आमजन के उपयोगार्थ व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है। उन्होंने बताया कि कोई भी उपयोगकर्ता भूमि के रिकार्ड, ऑनलाईन खतौनी, ऑनलाइन निर्विवाद नामांतरण के लिए http://ebhulekh.uk.gov.in, डिजिटल भूमि अभिलेख और मानचित्र प्राप्त करने के लिए http://ebhunakasha.uk.gov.in, उत्तराखण्ड भूमि क्रय के लिए http://ebhuanumati.uk.gov.in, भूमि पर कृषि एवं कृषि सम्बन्धी गतिविधि हेतु ऋण की प्रविष्टि के लिए http://eagriloan.uk.gov.in, वसूली से सम्बन्धित पोर्टल के लिए http://ercs.uk.gov.in, अंश निर्धारित खतौनी और खसरा से सम्बन्धित जानकारी के लिए http://bhulekhansh.uk.gov.in वेब एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है।

