अल्मोड़ा। 27अक्टूबर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के रैलापाली वार्ड, बद्रेष्वर वार्ड एवं बेस चिकित्सालय में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि दैवीय आपदा से हुए नुकसान का तत्काल आगणन बनाकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाय। इस अवसर पर नगर पालिका के सभासद मनोज जोशी वर्मा, देव सिंह, हिमांशु अधिकारी एवं नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित रहे।