कोटद्वार। उत्तराखंड प्रदेश के मूलनिवासी शिल्पकार समाज के समग्र विकास को समर्पित,”शैलशिल्पी विकास संगठन “द्वारा प्रदेश के लकड़ी के बेहतरीन शिल्पकारों की कला को प्रोत्साहित करने एवं उनकी आर्थिक स्थिति में प्रगति के उद्देश्य से गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार गढ़वाल मेंशैलशिल्पी श्री भद्रसेन काष्ट कला केंद्र का शीघ्र शुभारंभ होने जा रहा है …शैलशिल्पी श्री भद्रसेन काष्ट कला केंद्र से उत्तराखंड के मूलनिवासी शिल्पकार समाज के लकड़ी के बेहतरीन शिल्पकारों द्वारा उच्च गुणवत्ता की लकड़ी से निर्मित विभिन्न लोक उपयोगी वस्तुओं का निर्माण एवं विक्रय प्रबंधन किया जाएगा ,प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लकड़ी के शिल्पकारों को शैलशिल्पी श्री भद्रसेन काष्ट कला केंद्र से जोड़कर उनके द्वारा निर्मित लकड़ी की कलात्मक वस्तुओं को देश के विभिन्न राज्यों तक विक्रय किये जाने की ब्यवस्था शैलशिल्पी विकास संगठन द्वारा की जाएगी , ताकि प्रदेश के मूलनिवासी लकड़ी के शिल्पकारों को उनके द्वारा निर्मित वस्तुओं का उचित मूल्य मिल सके एवं उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति में भी प्रगति हो सके ।