अल्मोड़ा। रा इ का शीतला खेत अल्मोड़ा में खेल महाकुंभ का उदघाटन खंड शिक्षा अधिकारी हवालबाग पी एस जंगपांगी द्वारा किया गया को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई । मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री एच बी चंद द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। 100 मीटर दौड़ बालिका नैना आर्य प्रथम लता भट्ट द्वितीय कोमल आर्या तृतीय 100 मीटर दौड़ बालक दीपक कुमार प्रथम अरूण कुमार द्वितीय अजय मेहरा तृतीय 200 मीटर दौड़ बालिका अंजलि कांडपाल प्रथम लता भट्ट द्वितीय सोहानी आर्या तृतीय 200 मीटर दौड़ बालक दीपक कुमार प्रथम रोहित बिष्ट द्वितीय और योगेश कांडपाल तृतीय 800 मीटर दौड़ बालक में कन्हैया लाल प्रथम कमल जीना द्वितीय दीपक कांडपाल तृतीय लंबी कूद बालिका अंजलि कांडपाल प्रथम गुंजन फिरमाल द्वितीय रविना आर्या तृतीय लंबी कूद बालक रवि गोस्वामी प्रथम अरूण कुमार द्वितीय अजय मेहरा तृतीय । इस अवसर पर प्रधानाचार्य रा इ का शीतला खेत श्रीमती सीता राणा व प्रधानाचार्य इ का बडगल भट्ट हिमांशु तिवारी एस एम सी अध्यक्ष व व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश पाठक पी टी ए अध्यक्ष प्रकाश सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश रौतेला प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पाठक ग्राम प्रधान चंपा खाली पूर्व अध्यक्ष पी टी ए हरीश जोशी पूर्व एस एम सी अध्यक्ष प्रेमा मेहरा संरपच प्रमोद पाठक व गणमान्य लोग उपस्थित थे । खेल संचालन में चंदन लाल वर्मा डा ललित पाठक श्रीमती संगीता रावत रेखा आर्या ललित मोहन शर्माश्री दिग्दर्शन फुलोरिया कु ज्योति बिष्ट दीपा भाकुनी सी आर सी पवन उपाध्याय व व्यायाम अध्यापक सुनील बिष्ट व विद्यालयों से आये टीम प्रभारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ ललित पाठक द्वारा किया गया। डा0 मनोज कुमार जोशी अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक सचिव शिक्षा समन्वय समिति जनपद अल्मोड़ा द्वारा सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं।