
देहरादून। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार के युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया गया उन्नत भारत अभियान टीम आईआईटी रुड़की के छात्रों द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून के छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए प्लास्टिक से पर्यावरण को हो रहे नुकसान की जानकारी दी आईआईटीके प्रशिक्षु मोहित के द्वारा 5 चरणों में इको ब्रिक्स बनाने का तरीका विस्तार से समझाया गया सबसे पहले चरण में पॉलिथीन को एकत्रित करें व प्लास्टिक की खाली बोतल भी इकट्ठी कर ले द्वितीय चरण में इनको अलग-अलग रखें साफ करें तीसरे चरण में पॉलिथीन के के साथ ही प्लास्टिक की बोतल को भी सुखा लें चौथे चरण में पहले अत्यधिक मुलायम पॉलिथीन को बोतल के अंदर डालते हुए बाकी पॉलिथीन को भी बोतल के अंदर भर लें एक स्टिक से स्कोर टाइट करते हुए ढक्कन को बंद करने पांचवें चरण में इसको प्रयोग करें इसके प्रयोग के लिए भी उन्होंने कुछ सुझाव दिए कि इसको किसी पेड़ के चारों ओर लगाया जा सकता है इससे सड़क के किनारे भी पार्क में भी या अन्य स्थानों पर इसको लगाया जा सकता है उन्होंने अपना प्रदर्शन ऑनलाइन स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शित किया इस कार्यशाला में प्रधानाचार्य रामबाबू विमल एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया एवं शिक्षकों के साथ ही एन एस एस स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया आईआईटी रुड़की के छात्रों द्वारा बताया गया कि वह इकोब्रिक्स बनाते हुए छरबा इंटर कॉलेज में विभिन्न तरीकों से इसका उपयोग भी करेंगे शीघ्र ही इसके लिए वे भौतिक रूप से विद्यालय में पहुंच कर इसे कार्य रूप देंगे इस अवसर पर जनपद देहरादून व हरिद्वार के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों शिक्षकों के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ गढ़वाल मंडल के समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने भी प्रतिभाग किया।