उत्तरकाशी। मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद उत्तरकाशी में होने वाले विकास कार्यों के किए 85 करोड़ की योजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में धन कमी नहीं होगी।
इन योजनाओं की रखी आधारशिला
ओडाटा (खुनीगाड़) से सरास मोटर मार्ग निर्माण स्टेज II लागत 1724.94 लाख,
कोटगांव नैटवाड़ से कलाप मोटर मार्ग स्टेज II लागत 895.67 लाख, मोरी से सालरा मोटर मार्ग स्टेज II लागत 1001.39 लाख,
सुनकुंडी में हेलीपैड निर्माण लागत 115.32 लाख,
महरगांव हल्का वाहन मोटर मार्ग का उच्चीकरण व डामरीकरण लागत 71.90 लाख, राजकीय इंटर कालेज जखोल में भवन निर्माण लागत 330.08 लाख,सोलर पम्पिंग योजना गैच्चाण गांव तोक लागत 16.20 लाख आंकी गई है।
सीएम ने सोलर पम्पिंग योजना नैटवाड़ बाजार लागत 3.80 लाख,सोलर पम्पिंग योजना सुनकुंडी तोक लागत 12.00 लाख, सोलर पम्पिंग योजना पुजेली 14.00 लाख,-पोरा में फल संग्रह केंद्र का निर्माण लागत 56.84 लाख , नौगांव में मंडी का नव निर्माण 934.05 लाख, आराकोट में सेब के भंडारण हेतु नियंत्रित वातावरण भंडार गृह (सीए कोल्ड स्टोर) का निर्माण लागत 12.95.01 लाख, विकास खंड कार्यालय मोरी हेतु अनावासीय भवन निर्माण लागत 157.94 लाख की आधारशिला रखी।
इसी क्रम में विकास खंड कार्यालय पुरोला हेतु अनावासीय भवन निर्माण लागत 157.39 लाख, मैन्द्रथ से भंकवाड़ मोटर मार्ग स्टेज II लागत 562.70 लाख , मुसई सटटा के किमी 7 से मसरी मोटर मार्ग स्टेज II लागत 112.42 लाख,
मैन्द्रथ-भंकवाड़ मोटर के किमी 2.50 से बेग़ल मोटर मार्ग स्टेज II लागत 299.98 लाख,त्यूणी -पुरोला-नौगाँव राज्य मार्ग संख्या 17 मोटर मार्ग पर बीसी द्वारा सतह सुधार का कार्य लागत 460 लाख, मोरी नैटवाड़ सांकरी जखोल मार्ग के किमी 1 से 4.5 एवं आराकोट नकोट मोटर मार्ग के किमी 1 से 7 तक बीसी द्वारा सतह सुधार का कार्य लागत 230 लाख, सोलर पम्पिंग योजना बगरका तोक लागत 10 लाख,सोलर पम्पिंग योजना धौना तोक लागत 10 लाख,
कोटगांव में जलाशय झील निर्माण 53 लाख,राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में समेकित प्रयोगशाला निर्माण लागत 23.34 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया।