अल्मोड़ा। 2 नवंबर 2021 को राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने शिखर होटल अल्मोड़ा में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि पूर्व यूपीए सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया था पर केंद्र में भाजपा सरकार के आते ही उस विशेष राज्य के दर्जे को छीन लिया गया है पर हम सब उत्तराखंड वासियों की मांग है कि 5 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री से कि वह उत्तराखंड को फिर से विशेष राज्य का दर्जा फिर से लौट आए उन्होंने आपदा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद भी राज्य सरकार आपदा से बचाव को लेकर पूरी तरह फेल रही जिसका परिणाम यह हुआ कि आम जनता को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ा उन्होंने कहा कि मात्र 10 दिन के अंदर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो बार राज्य दौरे पर आए पर राज्य के आपदा पीड़ितों को आस थी कि वह आपदा से हुए नुकसान के लिए कुछ बड़ा कदम उठाएंगे परंतु ऐसा गृहमंत्री अमित शाह ने कुछ नहीं किया उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के दोनों दौरे हवा हवाई रहे उन्होंने कहा कि एक ओर राज्य की जनता आपदा से पीड़ित है वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा दिन-प्रतिदिन पेट्रोल डीजल रसोई गैस वह सरसों के तेल की कीमतों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी की जा रही है जिससे यहां की आम गरीब जनता बहुत दुखी है। यहां की आम जनता आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में इस दुख का जवाब अपने वोट के माध्यम से देगी और राज्य में 2022 में खुशहाल कांग्रेश की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि 2013 में आई आपदा के समय केंद्र में यूपीए की सरकार थी उस समय जब राज्य में आपदा आई थी तो केंद्र सरकार ने उत्तराखंड की आम जनमानस की समस्या को ध्यान में रखते हुए आपदा नीतियों में सरलीकरण करते हुए यहां के आम जनमानस को राहत देने का काम किया उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार इन साढे़ 4 सालों में राज्य को 3 मुख्यमंत्री देने के अलावा और कुछ नहीं किया और दिन प्रतिदिन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ नेता हरीश रावत पर आए दिन व्यक्तिगत तौर आरोप लगाते रहते हैं और जनता का ध्यान भटकाने का काम करते हैं परंतु यहां की आम जनमानस बहुत जागरूक है आने वाले विधानसभा चुनाव में इस भाजपा सरकार को वोट के माध्यम से वह जवाब देगी उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जम्मू कश्मीर की भौगोलिक परिस्थितियों को देखकर दो अलग-अलग एम्स हॉस्पिटल खोले गए हैं उसी प्रकार उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थिति को देखकर केंद्र सरकार को उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के पर्वती जिले में भी एक एम्स हॉस्पिटल अवश्य खोला जाना चाहिए अगर केंद्र सरकार कुमाऊं मंडल के पर्वती जिले में एम्स हॉस्पिटल नहीं खोलती है तो 2024 में जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो उसके बाद कुमाऊं मंडल के पर्वती जिले में ऐम्स हॉस्पिटल खोला जाएगा उन्होंने कहा कि जिस मनरेगा योजना की केंद्र सरकार के मंत्री मजाक उड़ाते थे उसी मनरेगा के अंतर्गत कोरोना महामारी के दौरान और अभी हाल में आई प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान के काम को जिले के आला अधिकारी जन प्रतिनिधियों से मनरेगा के अंतर्गत काम करने के लिए जोर डाल रहे हैं उन्होंने कहा कि हाल ही में आई आपदा से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति राज्य सरकार को जल्द से जल्द करनी चाहिए और आम जनता को राहत देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब बागेश्वर टनकपुर रेल लाइन के लिए केंद्र सरकार पैसा दे सकती है तो बागेश्वर जौलजीबी के लिए क्यों नहीं बागेश्वर जौलजीबी के लोग बड़ी आस लगाए बैठे थे कि उन्हें भी इस रेल लाइन से जोड़ा जाएगा पर केंद्र सरकार ने एक पक्षी फैसला करते हुए बागेश्वर जौलजीबी के लोगों को निराश किया है जिसका जवाब आने होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव व 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में यहां के आम जनता बीजेपी को वोट के माध्यम से जवाब देगी पत्रकार वार्ता के दौरान उनके साथपूर्व विधानसभा अध्यक्ष वर्तमान विधायक जागेश्वर गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी पितांबर पांडे, नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला,रमेश भाकुनी उपस्थित रहे।