हरिद्वार। गुरु फाउंडेशन, गीना देवी शोध संस्थान, एवं विलक्षण एक सार्थक पहल समिति के संयुक्त तत्वाधान में सूर्यकवि पंडित लखमी चन्द धर्मार्थ आश्रम, भूपतवाला, हरिद्वार में आयोजित एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित सत्ताईस श्रेष्ठ शिक्षाविदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ डॉ राधा वाल्मीकि को ग्लोबल अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। एक दिवसीय संगोष्ठी में “साहित्य के आलोक में: किन्नर समाज।* विषय पर डॉ राधा वाल्मीकि ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहां की संविधान निर्माताओं से कहीं चूक हो गई। किन्नर समाज के ऊपर हो रहे भेदभाव के लिए भी संविधान में प्रावधान होने चाहिए थे। समारोह में उपस्थित सभी ने डॉ राधा वाल्मीकि के व्याख्यान, उनकी उच्च शिक्षा एवं प्राप्त विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मानों के लिए उनकी सराहना की। डॉ राधा वाल्मीकि को ग्लोब अवार्ड से सम्मानित होने के पूर्व हरिद्वार पहुंचने पर एससी एसटी फेडरेशन द्वारा आयोजित जागृति कार्यक्रम में भी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया।