अल्मोड़ा। घर – घर टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आई क्यू अस्पताल नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर जे सी दुर्गापाल पूर्व स्वास्थ्य निदेशक मुखिया के प्रयास से राज्य स्थापना दिवस प़र वृद्धों – दिव्ययांग व लेप्रोसी मिशन से दुगालखोला तक 25 दिव्ययांग जनों को कोरोना की दूसरी खुराक घर – घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से लगाया! स्थानीय लोगों ने इस कार्य की जम कर तारीफ की व धन्यवाद प्रकट किया! इस कार्य में हवालबाग की ए. एन. एम. ज्योति, सीमा रावत और आई क्यू स्टाफ बालम नेगी, भावना नेगी, नितेज बनकोटी, सुंदर लटवाल, भुवन आर्या आदि लोग उपस्थित थे।