देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून में “उत्तराखंड का इतिहास व वर्तमान” विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के सैकड़ों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सर्वाधिक अंकों के साथ कक्षा 7 का छात्र दानिश विजेता घोषित किया गया। सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के आज उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने सैकड़ों की संख्या में प्रतिभाग किया, जिसमें कक्षा 12 के छात्र एवं एनएसएस स्वयंसेवक सोनू धाकड़ ने सर्वाधिक अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन दोनों ही छात्रों को प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने समारोह का संचालन करते हुए उत्तराखंड के इतिहास पर प्रकाश डाला वरिष्ठ प्रवक्ता गिरीश चंद्र गॉड ने उत्तराखंड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी क्विज प्रतियोगिता में प्रवक्ता जगदीश सिंह चौहान द्वारा क्विज क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ वर्ग में डीडी भट्ट एवं कनिष्ठ वर्ग में अनूप कुमार अग्निहोत्री ने जज की भूमिका अदा की। प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने उत्तराखंड के संघर्ष स्थापना इतिहास वह वर्तमान में चल रही विभिन्न गतिविधियां विस्तार से सभी को समझाएं और संदेश दिया कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास से ही प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज होरावाला के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ललित चतुर्वेदी, मनमोहन सिंह चौहान, महेश कुमार ओझा, मनोज राणा, प्रेम प्रकाश शुक्ला, विनोद कुमार पाठक, शिवप्रसाद खंतवाल, राजेंद्र सिंह नेगी, अनुज कुमार, रीना चौहान, कांता रावत, अंकुश चौहान, खजान सिंह, रघुनाथ आर्य, मंजुला आदि उपस्थित रहे।