अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के थाना सोमेश्वर में नियुक्त 1997 बैच के पुलिस आरक्षी पूरन राम पुत्र हरी राम निवासी- भकुनखोला, थाना- बैजनाथ, जनपद बागेश्वर के दिनांकः 09-11-2021 को आकस्मिक निधन हो गया था। आज दिनांकः 10-11-2021 को आरक्षी स्व0 पूरन राम के पार्थिव शरीर को सरयू घाट पर पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, क्षेत्राधिकारी बागेश्वर व अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में सलामी गार्द द्वारा शोक सलामी दी गई।
जनपद पुलिस यह प्रार्थना करती है कि ईश्वर मृतक पुलिस कर्मी के परिजनों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति दे तथा आरक्षी की आत्मा को शांति व अपने श्रीचरणों में स्थान दें।