अल्मोड़ा। 11 नवंबर 2021 से धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में आयोजित पदयात्रा अपने तीसरे दिन अल्मोड़ा शहर के कर्नाटकखोला,पांडे खोला एवं रानीधारा पहुंची। गौरतलब है कि अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाओ यह मुहिम विगत वर्ष से ही धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा जारी है और अब इसे पदयात्रा के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में जाकर आम जनमानस को अल्मोड़ा के गौरवशाली इतिहास,संस्कृति व परंपरा को पुनर्जीवित करने हेतु लामबंद किया जा रहा है। शनिवार को पदयात्रा के तीसरे दिन कर्नाटक खोला में आयोजित सभा में मोहल्ले के निवासी सुनीता बगडवाल ने बताया कि इस मोहल्ले में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण अधिकांश घरों में पानी रिस कर आ रहा है जिससे घर की नींव कमजोर होते जा रही है और घरों के टूटने का डर लगातार बना रहता है। इस अवसर पर मंच संयोजक विनय किरौला ने मोहल्ले वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अल्मोड़ा शहर में कई उच्च शैक्षणिक संस्थान व अन्य संस्थानों व जिला मुख्यालय का केंद्र होने से लगातार जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि तो रही है किंतु उतनी ही तेजी से शहर में आधारभूत सुविधाओं व अवसंरचना की कमी होते जा रही है। लगभग प्रत्येक मौहल्ले में पानी की किल्लत हो रही है। शहर में पानी की निकासी व्यवस्था, सीवर लाइन, पार्किंग इत्यादि व्यवस्था ना होने से अल्मोड़ा का आम जन मानस त्रस्त है। रोजगार स्वरोजगार के लिए युवाओं का पलायन जारी है। हैरिटेज सिटी बनाकर सर्वप्रथम यहां का गौरवशाली इतिहास संस्कृति परंपरा को पुनर्जीवित किया जाये।जिससे अल्मोड़ावासियों का आत्मसम्मान वापस आये। हैरिटेज सिटी बनने के बाद मिलने वाले विशेष पैकेज का उपयोग शहर की पार्किंग,पेयजल व्यवस्था,हैरिटेज प्वाइंट्स इत्यादि में किया जायेगा। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा पलायन भी रुकेगा।
पदयात्रा में मंच संयोजक विनय किरौला, मीडिया समन्वयक मयंक पंत,ब्लाक समन्वयक अमित चौधरी, दीपक दानी, मनीष भाकुनी, सुन्दर लटवाल,मुन्ना लटवाल, प्रमोद रावत,निरंजन पांडेय, कमलेश सनवाल,रमेश रायल,चंद्रिका तिवारी,गुड्डू तिवारी,अशोक भंडारी, अजय रावत,प्रेम थापा,देना बिष्ट,सुनीता बगडवाल,मीरा रायल,दीपिका पिलख्वाल,रेखा आर्या,रेखा तिवारी,रमा तिवारी,रेखा बिष्ट, उमा जोशी,अनिता जोशी,रेखा पंत इत्यादि लोग मौजूद रहे।