अल्मोड़ा। परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन विभिन्न केंद्रों/महाविद्यालयों में करवाया जा चुका है। प्रमाण पत्र सत्यापन करवा चुके सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उनके द्वारा शुल्क 500 रुपया काउन्सलिंग शुल्क का भुगतान दिनांक 30.11.2021 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssju.ac.in के बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 लिंक पर लॉग इन किया जाना है। काउन्सलिंग शुल्क का भुगतान न होने की स्थिति में अभ्यर्थियों को सीट का आवंटन नहीं किया जाएगा।