सल्ट विधान सभा के देघाट में अभिनन्दन समारोह में लेंगे भाग
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 26 नवम्बर को सल्ट विधान सभा के देघाट में अभिनन्दन समारोह में भाग लेगे। आर्य इण्टर कालेज देघाट के खेल मैदान मे आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री देघाट स्याल्दे क्षेत्र की बिभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे।मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गोलना देघाट मोटर पुल का लोकार्पण, देघाट बाजार बाढ़ सुरक्षा योजना का लोकार्पण, देघाट जोरासी , जोरासी घन्याल मोटर मार्गो व नारायण मंदिर व गोलना मंन्दिर के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण व देघाट हैलीपैड का शिलान्यास के अलावा अन्य दर्जनो योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया जाना है।