गणाई गंगोली (पिथौरागढ़)। 26.11.2021 को राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली पिथौरागढ़ में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशीष अंशु जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने भारतीय संविधान की विशेषताएं बताते हुए बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ मुनेश कुमार पाठक ने वर्तमान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और राजनीतिक अधिकारों के विषय पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा राज्यसभा चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम द्वारा लाइव भारतीय संविधान की प्रस्तावना को दोहराया और उनकी वीडियो प्रेषित की गईं।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डॉ० विभा राघव ने स्त्रियों के संवैधानिक अधिकारों पर अपने विचार रखे। डॉ० नवीन चन्द्र और डॉ० रवि शंकर विश्वकर्मा द्वारा भारतीय संविधान पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म छात्र-छात्राओं को दिखाई गई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० नमित कुमार शर्मा ने किया।