पंतनगर। गोल्डन बुक ऑफ अर्थ वॉल्यूम दो में एक बार फिर विश्व के 41 द मोस्ट इंस्पायरिंग एजुकेटर ऑन अर्थ के साथ डॉ राधा वाल्मीकि की बायोग्राफी हुई शामिल।
*द मोस्ट इंस्पायरिंग पीपुल ऑन अर्थ सम्मान से हुई सम्मानित।*
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स) सेक्टर 5 आईएमटी मानेसर गुड़गांव दिल्ली एनसीआर मे इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी ( IIU)के द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दीक्षांत समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कला, साहित्य, संगीत, गायन, अभिनय, शिक्षा, समाज सेवा, उद्योग आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली देश-विदेश की अनेक श्रेष्ठ महान हस्तियों एवं संस्थाओं को पीएचडी की मानद उपाधि तथा विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया गया।
संगीत के क्षेत्र में मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा, मशहूर सिनेआर्टिस्ट रजा मुराद एवं शाहबाज खान, लोकप्रिय सीरियल महाभारत में अर्जुन के किरदार फिरोज खान , चंद्रकांता धारावाहिक में क्रूर सिंह का किरदार निभाने वाले अखिलेंद्र मिश्रा के साथ साथ *शिक्षा साहित्य व लेखन के क्षेत्र अनेक राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर चुकी उत्तराखंड से डॉ राधा वाल्मीकि को भी सामाजिक कार्यों के लिए इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी (IIU) के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीएचडी की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया।*
कार्यक्रम के दूसरे चरण सम्मान समारोह में ग्लोबल बुक ऑफ द अर्थ वॉल्यूम टू द मोस्ट इंस्पायरिंग एजुकेटर ऑन अर्थ पुस्तक का विमोचन इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी के कोफाउंडर एवं सीओओ, डॉ पीयूष पंडित के द्वारा कराया गया जिसमें एक बार फिर डॉ राधा वाल्मीकि की बायोग्राफी को शामिल किया गया है।
“द मोस्ट इंस्पायरिंग एजुकेटर ऑन अर्थ” में विश्व की 41 महान हस्तियों के साथ डॉ राधा बाल्मीकि की बायोग्राफी को भी एक बार फिर से स्थान देकर द मोस्ट इंस्पायरिंग पिपुल ऑन अर्थ सम्मान से सम्मानित किया गया इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी के कोफाउंडर एवं सीओओ डॉ पीयूष पंडित जी द्वारा डॉ राधा बाल्मीकि को इस सम्मान व मानद उपाधि के लिए नामित किया गया था। अपनी इस उपलब्धि एवं अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए के लिए डॉ राधा वाल्मीकि ने डॉ. पीयूष पंडित तथा आईआईयू की समस्त टीम का हृदय से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया डॉ राधा बाल्मीकि ने अपनी इस उपलब्धि को अपनी कर्मभूमि, समाज तथा अपने दिवंगत पूज्य माता पिताजी को समर्पित किया है।