अल्मोड़ा।सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने जानकारी दी है कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री पीएचडी कोर्सवर्क परीक्षा -2021 में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए पुनर्परीक्षा आयोजित हो रही है। इसके लिए अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दिनांक:26 नवम्बर से 7 दिसंबर 2021 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दूसरी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एलएल.बी. और एलएल.एम.,प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है। विद्यार्थी वेबसाइट में अपना नामांकन संख्या और जन्मतिथि प्रविष्ठ कर अपना परिणाम देख सकते हैं।