देहरादून। 3 दिसंबर 2021 को होटल ललित पैलेस किशन नगर देहरादून में “दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया” जिला शाखा देहरादून द्वारा नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एड0 राजेंद्र सिंह कुटियाल जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह ने की। कार्यक्रम संयोजक महासचिव इंजी0 बबलू सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया व सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
प्रदेश महासचिव जितेंद्र सिंह बुटोइया द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 7 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली बैठक को महाराष्ट्र सरकार द्वारा अनुमति न दिए जाने के कारण स्थगित किया गया है।
दिनांक 5 दिसंबर 2021 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बुद्धा एजुकेशनल ट्रस्ट (बुद्ध विहार) ननूर खेड़ा, देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति में सोसायटी की बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी में उत्तराखंड के सभी जनपदों को प्रतिनिधित्व दिए जाने पर निर्णय लिया जाएगा।
जिला प्रभारियों की घोषणा की जाएगी।
जनपदों की कार्यकारिणी 20 दिसंबर से पूर्व करने की कार्ययोजना बनाई जाएगी।
दिनांक 25 दिसंबर 2021 को सभी बुद्धिस्ट विचारधारा वाले महानुभावों एवं संगठनों की संयुक्त बैठक देहरादून में आयोजित किए जाने पर चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोहर लाल, जय सिंह बौद्ध, रजनीश गौतम, नंदलाल आदि उपस्थित रहे। सभी उपस्थित जनों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। अंत में जिला अध्यक्ष द्वारा सभी का साधुवाद करते हुए समारोह के समापन की घोषणा की।