चंपावत। मूलनिवासी संघ के राज्य अध्यक्ष सुधीर कुमार अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ चंपावत के देवीधुरा के केदारनाथ गांव में पहुंचे जहां पर कुछ दिन पहले रमेश राम को शादी में खाना निकालने के दौरान कुछ स्वर्ण लोगों ने उनकी बुरी तरह पिटाई की जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । मूलनिवासी संघ ने पीड़ित परिवार के न्याय के लिए उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में ज्ञापन देकर रमेश राम के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़े जाने और फांसी की सजा दिए जाने के संबंध में ज्ञापन भी दिया है परिवार से मिलकर मूलनिवासी संघ के राज्य अध्यक्ष सुधीर कुमार ने उन्हें यह आश्वासन दिया कि मूलनिवासी संघ पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पड़ा है हर हाल में मूलनिवासी संघ के कार्यकर्ता पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम करेंगे। सुधीर कुमार राज्य अध्यक्ष मूलनिवासी संघ उत्तराखंड,हरीश मोरिया राज्य महासचिव पीपीआईडी,अमित कुमार कार्यकर्ता मूलनिवासी संघ ,इंजीनियर अनुज कुमार ,राज्य महासचिव मूलनिवासी संघ उत्तराखंड,राजा गौतम राज्य कार्यकारिणी सदस्य अन्य लोग उपस्थित रहे।