देहरादून। भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहेब द्वारा स्थापित दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया की राज्य शाखा उत्तराखंड के द्वारा देहरादून के घंटाघर में बाबासाहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं मोमबत्ती जलाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और बाबा साहब अमर रहे व जय भीम के नारे लगाकर उपस्थित जनों में उनके विचारों पर चलने की प्रेरणा दी। सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ माल्यार्पण करते समय उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी की गरिमामई उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कुटियाल के साथ प्रदेश महासचिव जितेंद्र सिंह बुटोइया, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोहर लाल, जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह, जिला महासचिव इंजीनियर बबलू सिंह, उपाध्यक्ष जयप्रकाश बौद्ध, कोषाध्यक्ष रामबाबू विमल सहित सैकड़ों लोगों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। प्रातः काल से ही विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों द्वारा बाबासाहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए जिसमें मुख्य रुप से विधायक राजपुर रोड खजान दास, पूर्व विधायक राजकुमार ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, लालचंद शर्मा, रविंद्र कटारिया, देवेंद्र सिंह, आशा टम्टा, कमलेश रमन, भगवत प्रसाद मकवाना आदि लोगों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।