
देहरादून। 7 दिसंबर 2021 को पद्मिनी होटल जौली ग्रांट देहरादून में उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव अधिकारी पूर्व अपर सचिव अर्जुन सिंह एवं एडवोकेट प्रशांत राजपूत के साथ ही ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष महेश जोशी, सेक्रेट्री जनरल बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया हेमंत कलिटा व उपाध्यक्ष देबो जी आब्जर्वर के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड खेल विभाग से जिला क्रीड़ा अधिकारी ऋतु जैन भी उपस्थित रही। मुख्य संरक्षक के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं संरक्षक आईपीएस संजय गुंज्याल को बनाया गया । प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह आजीवन अध्यक्ष मुखर्जी निवाण, टेक्निकल एडवाइजर अर्जुन अवॉर्डी पदम बहादुर मल्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एशियन मेडलिस्ट डॉ0 डी पी भट्ट, उपाध्यक्ष घनश्याम श्यामपुरिया, डॉ विशाल गर्ग, श्रीमती सुरेंद्र कौर, ब्रिगेडियर पी एस गुरुंग, जे एस परिहार, महासचिव गोपाल सिंह खोलिया , कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा, संयुक्त सचिव बहादुर सिंह बोरा, डॉ भुवन तिवारी, पूरन सिंह बोरा , सी के जोशी, संयुक्त सचिव के साथ ही जोगिंदर सिंह बोरा को आर जे कमीशन का चेयरमैन, वुमन कमीशन की चेयरपर्सन दुर्गा थापा, टेक्निकल कमिशन के चेयर पर्सन संजीव पोरी, उत्तराखंड बॉक्सिंग टीम के चीफ कोच के रूप में जनार्दन सिंह वल्दिया को निर्वाचित घोषित किया गया।
लगातार दूसरी बार उत्तराखंड से प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अजय सिंह ने कहा कि वर्ष 2022 जनवरी में हरिद्वार में सब जूनियर बालिका वर्ग की प्राइज मनी चैंपियनशिप आयोजित करवाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की है की उत्तराखंड के सभी जनपदों को बॉक्सिंग खेल इक्विपमेंट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। अगले वर्ष ही उत्तराखंड में राष्ट्रीय चैंपियनशिप का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जनपद स्तर पर अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए भी सभी जनपदों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए और कहा कि बॉक्सिंग संघ जनपदीय प्रतियोगिताओं में भी संसाधन जुटाने में सहयोग करेगा। इस अवसर पर नवीन चौहान, कैप्टन बी एस रावत, सुंदर सिंह गडिया, अकबीर कठैत, जितेंद्र सिंह, पंकज सती, प्रशांत सैनी आदि 13 जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।