देहरादून। पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन, वृहद पौधारोपण व जल, जंगल, जीवन को बचाने तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने तथा जन जन को जागरूक करने के क्षेत्र में 1998 से कार्य कर रहे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल से मुलाकात की और उन्हें भेंट स्वरूप देववृक्ष रुद्राक्ष का पौधा उपहार में दिया। पौधा उपहार में भेंट के प्रेरणास्रोत पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा जलवायु परिवर्तन के कारण मानव कई रोगों से ग्रस्त हो सकता हैं जिसके लिए हमें जागरूक होनी की जरूरत है तथा वातावरण के संतुलन बनाने में हर मानव की भूमिका होनी चाहिए ताकि आनेवाली पीढ़ी के लिए पर्यावरणीय संतुलन बन सके। पौधा उपहार में लेते हुए प्रेम चंद्र अग्रवाल ने डॉ सोनी की पहल की सराहना की और कहा पर्यावरण संरक्षण में सभी का योगदान होना चाहिए तभी स्वच्छ, सुंदर वातावरण बन पाएगा।