देहरादून। दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया जनपद शाखा देहरादून के द्वारा जोगीवाला बद्रीपुर में बोधिसत्व डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी के एकमात्र पुत्र यशवंतराव अंबेडकर की 109 वी जयंती पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । मुख्य अतिथि के रूप में बुद्धिस्ट सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र सिंह कुटियाल ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि तथागत गौतम बुद्ध द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हुए बाबासाहेब ने जो मानव कल्याण का संदेश पूरे संसार को दिया है, हम उसे पूरा करने का जीवन पर्यंत प्रयास करते रहेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए द बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के उत्तराखंड महासचिव जितेंद्र सिंह बुटोइया ने कहा कि सोसाइटी की स्थापना लोक कल्याण की भावना से बाबासाहेब के द्वारा 4 मई 1955 को सोसायटी एक्ट में पंजीकृत सोसाइटी के रूप में हुई। यह पूरे भारतवर्ष में कार्य कर रही है। सोसाइटी के उद्देश्यों की भी जानकारी उपस्थित जनों को दी गई। उत्तराखंड प्रदेश में 25 दिसंबर 2021 को अंबेडकर भवन सेवला कलां देहरादून में राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की गई है। जिसमें तथागत बुद्ध एवं बाबा साहब के सभी अनुयाई महानुभाव एवं संगठनों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा अधिकृत पदाधिकारी भी अपना मार्गदर्शन करेंगे। सोसाइटी के जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह ने सभी का स्वागत किया और सोसाइटी मैं सभी को जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जनपद देहरादून के दूरस्थ इलाकों में भी ऐसी बैठकों का अनवरत आयोजन किया जाएगा। जय सिंह बौद्ध ने बौद्ध धम्म की विशेषताओं पर सभी का ध्यान आकृष्ट किया और विभिन्न प्रश्नों के जवाब भी तथागत बुद्ध के उदाहरणों के माध्यम से दिए। इससे पूर्व पांच मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाने के साथ ही बुद्ध वंदना त्रिशरण पंचशील से कार्यक्रम की शुरुआत सोसायटी के उपाध्यक्ष जयप्रकाश बौद्ध के द्वारा की गई। इस अवसर पर अंबेडकर मिशन समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार, सोसाइटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोहर लाल, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, रजनीश गौतम, शिवलाल गौतम, संतोष कुमार, मेहर सिंह, खेमचंद, रामस्वरूप, मुकेश, नंदलाल, पूर्व बीडीसी सुशीला चौधरी, सुमन, कुसुमलता, संगीता, बाला, कृष्णा देवी इत्यादि उपस्थित रहे।