चमोली। दिनांक 12दिसंबर2021 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की जिला ईकाई चमोली की विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में प्रतिभाग करने पहुंचे राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार का जिला ईकाई चमोली के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन मूलनिवासी आशा टम्टा द्वारा किया गया बैठक में अपने विचार रखते हुए चमोली जनपद के जिला अध्यक्ष पुष्कर बैछवाल ने पार्टी के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डाॅ प्रमोद का का स्वागत किया और कहा कि राज्य को नयी दिशा देने के लिए और राज्य के गरीब मजबूर महिलाओं को उनके संम्पूर्ण संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की सरकार लानी होगी जिसके लिए सभी को पार्टी के नीतियों को जन जन तक पहुचाने के लिए समर्पित रूप से दिन रात मेहनत करनी होगी और गांव गांव जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ना होगा तभी पार्टी जीत फतह कर सकेगी केदारनाथ विधानसभा के प्रत्याशी मूलनिवासी मनोज तीनसोला ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम दिन रात एक करके पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुचाने का काम कर रहे हैं जिससे हमें सफलता अवश्य मिलेगी वही कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी मूलनिवासी सुरेशी कोहली ने कहा कि जीस तरीके से पी पी आई डी में महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है और महिलाओं को उनकी संख्या के हिसाब से भागीदारी दी जा रही है उससे महिलाओं में उत्साह है और महिला पार्टी से भारी संख्या में जुड़ रही है जिसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को देखने को मिलेगा अंत में पार्टी के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस तरीके से पार्टी के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी दिन रात मेहनत कर रहे है उसे साफ संकेत है कि पार्टी को आगामी विधानसभा में में सफलता अवश्य मिलेगी उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी प्रत्येक बूथ स्तर पर पार्टी की विचारधारा को पहुचाऐं और बूथ कमेटी का गठन करें जिससे चुनाव में प्रत्येक बूथ को जीत जाएगा उन्होंने कहा कि एक बूथ टैंन यूथ के साथ बूथ कमेटी का गठन किया जाए और पार्टी से सभी को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाए उन्होंने कहा बूथ सैक्टर न्याय पंचायत ब्लॉक तहसील विधानसभा स्तर पर पार्टी के संगठन के लोगों को जिम्मेदारी देकर विधानसभा चुनाव को सफल किया जाएगा और उत्तराखंड में पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में राज्य में पार्टी की सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा की जन विरोधी नीतियों से आम जनता परेशान है इसलिए आम जनता तीसरे विकल्प को तलाश रही है पी पी आई डी राज्य में तीसरे विकल्प के रूप में आम जनता के सामने है उन्होंने कहा सभी कार्यकरता दिन रात मेहनत करके पार्टी की नीतियों को आम जन तक पहुचाऐं जिससे विधानसभा चुनाव में पार्टी को सफलता मिल सकेगी अंत में उन्होंने सफल आयोजन के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों का और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया बैठक में जिला ईकाई चमोली के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे