बद्रीनाथ। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक ने 4 बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया तेज 4बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के गंगोल गाँव सगर ग्वाड़ देवलधार में घर घर जाकर चुनावी घोषणा पत्र व भारतीय संविधान में दिये गए नागरिकों के हक अधिकार की जानकारी दी गयी बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां जनता के हक अधिकारों को लगातार छिनने का प्रयास कर रही है उत्तराखंड में खनन माफिया शराब माफिया भू माफियों द्वारा जनता को लाचार व मजबूर किया जा रहा है पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया उत्तराखंड में समता स्वतंत्रता भाई चारे और न्याय का राज स्थापित करेगी निजीकरण संविदा उपनल की ब्यवस्था को समाप्त कर बेरोजगार युवाओं को नियमित नियुक्तियां की जाएगी रोजगार के अवसर विकसित कर पहाड़ से पलायन पर रोक लगाएगी प्रचार करने वालों में गिरीश आर्य जिला प्रभारी पुष्कर बैछवाल जिला अध्यक्ष मनीष कपरवाल कोषाध्यक्ष माखन paletha जगतलाल शेरीलाल मेहरवान लाल महेशा लाल आदि उपस्थित थे।