कोटद्वार। आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानन्द ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार के तत्वाधान में निर्मला माता कुष्ठ आश्रम काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार में ट्रस्ट के सचिव कैप्टन पी एल खंतवाल के सौजन्य से गरम कम्बल वितरित किए गए । कुष्ठ आश्रम के मुखिया कविराज को आश्रम के अच्छे रख रखाव व कुष्ठ रोगियों की सेवा हेतु ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ने पुष्पमाला एवम मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया। कुष्ठ रोगियों को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी कैप्टन पी एल खंतवाल ने कहा कि आप लोग अपने अंदर किसी भी नकारात्मक विचार को न आने दें, विज्ञान के बढ़ते प्रभाव से अब सब बीमारियों पर काबू किया जा सकता है । समाजसेवी श्री सत्यप्रकाश थपलियाल ने हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया ।