मालधन चौड़ रामनगर (नैनीताल) 17 दिसंबर 2021 को राजकीय महाविद्यालय मालधन चौड़ नैनीताल में प्राचार्या डॉ सुशीला सूद के निर्देशन में और राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। मेंस्ट्रूपीडिया कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं को स्वास्थ्य पोषक एवं माहवारी एवं विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ कु. रंजीता (जिला समन्वयक, महिला शक्ति केंद्र बाल विकास नैनीताल) ने छात्राओं को नंदा गौरा योजना के बारे बताया कि इस योजना के अंतर्गत लड़कियों के जन्म के समय 11000 रूपये और 12 वी उत्तीर्ण होने पर 51000 रूपये दिए जाते है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य योजनाओं जैसे – प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में भी छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक मनोज कुमार राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ सुशीला सूद, प्रो राकेश बिष्ट, खेमकरण सोमन, प्रदीप चंद्र एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता देवी आदि उपस्थित रही।