कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
बीरोंखाल (पौडी)। चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखण्ड बीरोंखाल स्थित आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान शनिवार को को प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने क्षेत्र भ्रमण के तीसरे दिन अपने विधानसभा क्षेत्र को 1 करोड़ 93 लाख 98 हजार की विकास योजनाओं का तोहफ़ा दिया।
प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री व चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने शनिवार को बीरोंखाल स्थित आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव में कोरोना काल अपने प्राणों की परवाह न करते हुए दिन रात सेवा कार्य में लगे आंगनवाड़ी, सहायिकाओं, आशा कार्यकत्रियों एवं महिला मंगल दल को अंगवस्त्र, उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होने विकासखंड बीरोंखाल स्थित वेदिखाल-भरोलीखाल-एरोली-चंदोली मोटर मार्ग के द्वितीय चरण स्टेज-1 के विस्तारीकरण जिसकी लागत 133.58 लाख है का शिलान्यास करने के साथ-साथ 60.40 लाख की धनराशि से बने पर्यटक आवास गृह का भी लोकार्पण किया। सतपाल महाराज पिछले तीन दिनों में 8 करोड़ 92 लाख 77 हजार से भी अधिक की विकास योजनाओं की सौगात अपने विधानसभा क्षेत्र को दे चुके हैं। विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों की प्रस्तुतियों पर लोग झूम उठे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती अमृता रावत, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुयश रावत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष भाजपा यशपाल गोरला, महामंत्री मुकेश पोखरियाल, ओमपाल सिंह रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता पातीराम ढौंडियाल, शक्ति केन्द्र अध्यक्ष हर्षपाल सिंह, सुरेन्द्र ढौंडियाल, जगत सिंह चौधरी, सुमित्रा, यशपाल रावत, सत्येन्द्र ढौंडियाल, दिलबर सिंह, गणेश पोखरियाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरिता पोखरियाल, राधा कण्डारी, ब्लाक प्रमुख राजेश कण्डारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख दर्शन सिंह रिंगोडा, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष दीप्ति प्रकाश, युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुभदा, सैनिक प्रकोष्ट अध्यक्ष मनवर सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष संग्राम सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह उपाध्यक्ष, विजय चौधरी, मेहरवान सिंह, जसवन्त सिंह, प्रदीप नेगी, मण्डल मंत्री दलीप सिंह, विनोद कुमार, तीरथ सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी जसवन्त सिंह, कृतेश नेगी, आईटी प्रभारी मनोज रावत, देवेन्द्र सिंह, एसडीएम मनोज कुमार, खण्ड विकास अधिकारी नरेश चन्द्र सुयाल, डा. शैलेन्द्र प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास अधिकारी, समस्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित
आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, एएनएम और महिला मंगलदल, उपस्थित थे।