बद्रीनाथ। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक का प्रचार अभियान लगातार गांव गांव गली गली डोर टू डोर जारी है पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता आज नैल कूड़ाऊ अफसर कालौनी में घर घर जाकर पार्टी एजेंडा व नीतियों संवैधनिक बिंदुओं रोजगार शिक्षा कृषि महिलाओं व बच्चों सामाजिक असमानता और अत्याचार स्वच्छता आवास और स्वास्थ्य आर्थिक नीतियां लोककल्याणकारी कदम सभी के लिये मुफ्त शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना प्रति माह 100 यूनिट प्रयोग करने वाले परिवारों मुफ्त घरेलू बिजली विधवा विकलांग के लिये निशुल्क राशन वन अधिनियम के अंतर्गत वन क्षेत्रों में रहने वाले एस सी/एस टी परिवारों को समान रूप से अधिकार दिलाना गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की स्थिति में सुधार करना पीपीआईडी आई है नई रोशनी लाई है प्रचार प्रसार करने वालों में मूलनिवासी संघ के महामंत्री जसपाल सेठवाल माखन paletha मनीष कपरवाल कोषाध्यक्ष मोहित आदि थे।