बद्रीनाथ। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक का प्रचार अभियान हुआ तेज कांग्रेस और बीजेपी के कई पदाधिकारियों और सदस्यों ने पार्टी छोड़ कर पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की सदस्यता की ग्रहण मदनलाल खुराना शकुन्तला राज रामलाल सेवा निवृत्त रेंज अधिकारी मदन सिंह राजेन्द्र शाह दर्शन सिंह राणा वीरेंद्र कुमार रामप्रसाद मुरारी लाल धीमन संजय शैली पवन कुमार सुरेंद्र लाल लोहानी शिवलाल कमेठी बसन्त लाल आदि पार्टी में शामिल हुये बालखिला तिलफारा पिलंग सैकोट आदि गांवों का भम्रण करते डोर टू डोर जनता को संवैधानिक बिंदुओं रोजगार शिक्षा कृषि महिलाओं बच्चों की स्थिति सामाजिक असमानता अत्याचार स्वस्थ्य स्वच्छता आवास आर्थिक नीतियों लोकतंत्र के जनकल्याण कारी गरीबो की सामाजिक आर्थिक स्थिति पर जनता के बीच विस्तार से चर्चा की गई जनता का कहना है कि इन दोनों पार्टियों ने 21 वर्षों के शासन में गरीब जनता के हक अधिकारों को निरन्तर खत्म करने का प्रयास किया पीपीआईडी अपने संकल्प पत्र के प्रति बचनबद्ध है उत्तराखंड में समता स्वत्रंता भाईचारे न्याय का राज स्थापित करेगी पार्टी प्रचार प्रसार में मनीष कपरवाल रामलाल राजेन्द्र शाह धीरज आदि थे पार्टी प्रत्याशी पुष्कर बैछवाल पक्ष प्रचार किया।