बद्रीनाथ। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक का प्रचार अभियान गाँव गावँ डोर टू डोर निरन्तर जारी आज सोनला बछेर टंगसा कठूड में पीपीआईडी के बद्रीनाथ विधानसभा के प्रत्याशी पुष्कर बैछवाल के पक्ष में प्रचार किया पार्टी घर घर जनता को रोजगार शिक्षा सड़क स्वास्थ्य कृषि भ्र्ष्टाचार जैसे मुद्दों को जनता के बीच समझा रहे हैं कांग्रेस पार्टी के आंतरिक कलह को भी मुद्दा बनाया गया है प्रचार करने वालों में जिला प्रभारी गिरीश आर्य शकुंतला राज मनीष कपरवाल मनिशकुमार मदनलाल खुराना जतनलाल अनुज कुमार दिनेश लाल आदि शामिल थे बड़ी संख्या में दर्जनों लोगों ने पीपीआईडी की सदस्यता ग्रहण की