बद्रीनाथ। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के जिलाध्यक्ष व बद्रीनाथ विधानसभा के प्रत्याशी पुष्कर बैछवाल ने कुँज पोथनी बेलीधार में आयोजित क्रिकेट मैच का रेवन काट कर उदघाटन किया इस अवसर पर दोनों टीम के कप्तानों ने मुख्य अतिथि से अपने अपने खिलाड़ियों का परिचय कराया क्रिकेट कमेठी के अध्यक्ष और सचिव ने फूलमालाओं मुख्य अतिथि व उनके साथ आये जिला इकाई के पदाधिकारियों का स्वागत किया बैछवाल ने कहा कि विश्व मे क्रिकेट की शुरुआत 16वीं सदी में हुई आज क्रिकेट हमारे देश का सबसे लोकप्रिय खेल है जो गावँ गावँ तक फैला हुआ है उनका कहना है कि युवाओं को खेल के साथ अपनी पढ़ाई व प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिये उत्तराखंड में 21 वर्षों के शासन में कांग्रेस बीजेपी ने सबसे ज्यादा बेरोजगार युवाओं की उपेक्षा की है जो आज उत्तराखंड से लगातार दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे है इन सरकारों भू खनन शराब माफियाओं के माध्यम से उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को तहस नहस किया है अब उत्तराखंड में तीसरा विकल्प पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक जो उत्तराखंड में संवैधानिक व्यवस्था को पूरी तरह लागू करेगी समता स्वत्रंता भाईचारे का राज स्थापित करेगी 2022 के चुनाव में महिला युवा वंचित समाज पीपीआईडी के पक्ष में मताधिकार का प्रयोग करेगा भारत 21वीं सदी में है लेकिन जिलामुख्यालय से 16 किमी की दूरी पर बसे कुँज पोथनी बेलीधार mawaaltha बहुत ही उपेक्षित है जहाँ पीने का पानी नहीं है केवल पाइपलाइन बिछाई गई है आने जाने के रास्ते ऊबड़ खाबड़ बने हुये है जहाँ अधिक तर अनुसूचित जाति के लोग निवास करते है इनके लिये विकास की किरण बहुत दूर की बात है पीपीआईडी के जिलाध्यक्ष कोषाध्यक्ष ने जलनिगम के अधीक्षण अभियंता से मोबाइल से बात की है मनीष कपरवाल मदन खुराना माखन paletha देवेंद्र कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।