देहरादून। 25 दिसंबर 2021 को बुद्धा एजुकेशनल ट्रस्ट ननूर खेड़ा देहरादून में दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया राज्य शाखा उत्तराखंड की खुली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एड0 राजेंद्र सिंह कुटियाल की अध्यक्षता में गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के राज्य महासचिव राकेश मोहन भारती ने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध के बताए मार्ग पर चलते हुए बोधिसत्व डॉ बी आर अंबेडकर ने सोसाइटी की स्थापना की थी । इसके 10 उद्देश्यों को उनके द्वारा निर्धारित किया गया था उन्हीं की पूर्ति के लिए भारतवर्ष में बौद्ध धम्म को गति प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि संगठन के कार्यकर्ता में किन किन गुणों का होना आवश्यक है। राज्य शाखा से आग्रह भी किया है कि तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब के विचारों व साहित्य को बैनर, पोस्टर व पंपलेट के माध्यम से शहर-शहर, गांव – गांव, जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाना अपेक्षित है। बैठक में आए सुझाव के पश्चात सोसायटी की बैठक का संचालन करते हुए राज्य महासचिव जितेंद्र सिंह बुटोइया ने कहा कि की बैठक में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के अनुपालन में सोसाइटी की राज्य शाखा उत्तराखंड के द्वारा तथागत गौतम बुद्ध के विचार के बैनर छपाए जाएंगे, जिनको विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान के समय प्रदर्शित किया जाएगा । सोसायटी के 10 उद्देश्य सहित तथागत गौतम बुद्ध के विचार के पंपलेट भी छपाए जाएंगे। इसी के साथ ही जून 2022 में बौद्धाचार्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे, जिसमें 50 प्रशिक्षणार्थी प्रतिभाग करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों के लिए सभी जनपद वार तहसीलों में धम्मयान कैलेंडर भी वितरित किए जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य अध्यक्ष द्वारा सभी का साधुवाद किया गया। उन्होंने आदरणीय राकेश मोहन भारती जी की गरिमामयी उपस्थिति में राज्य कार्यकारिणी उत्तराखंड की सलाहकार समिति में आदरणीय करताराम कीर्ति प्रोफेसर जयपाल सिंह एवं जय सिंह बौद्ध को शामिल करने की घोषणा की । राज्य अध्यक्ष द्वारा गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी की भी सर्वसम्मति से घोषणा की गई जिसमें ऋषिपाल बौद्ध अध्यक्ष, गिरेंद्र सिंह व सत्यपाल सिंह उपाध्यक्ष, एड0 अजय सिंह कपूर महासचिव एवं अमित कुमार बौद्ध कोषाध्यक्ष घोषित किए गए। इसी के साथ ही जनपद टिहरी में आदरणीय दशरथ बैरवाण जिला अध्यक्ष एवं जिला रुद्रप्रयाग में महेश चंद्र बुरियाल को अध्यक्ष घोषित किया गया। इससे पूर्व सभी उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने विचार ,सुझाव एवं जिज्ञासा प्रकट की गई थी। बैठक में राज्य उपाध्यक्ष गोविंद राम गौतम, जिला अध्यक्ष देहरादून जयपाल सिंह (बद्रीपुर वाले) जिला अध्यक्ष हरिद्वार विजेंद्र सिंह बौद्ध, जिला अध्यक्ष पिथौरागढ़ महेश मुरारी, जिला उपाध्यक्ष देहरादून जयप्रकाश बौद्ध, जिला महासचिव देहरादून इंजी0 बबलू सिंह, जिला महासचिव हरिद्वार प्रदीप कुमार बौद्ध, रघुराज सिंह राणा, दिलबर लाल इत्यादि उपस्थित रहे।