रानीखेत अल्मोड़ा। चम्पावत के सूखीढांग प्रकरण में बामसेफ व मूलनिवासी संघ ने बामसेफ राज्याध्यक्ष दिनेश टम्टा के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन। चम्पावत एट्रोसिटी प्रकरण पर लीपापोती व हीलाहवाली को देखते हुए बामसेफ राज्याध्यक्ष दिनेश टम्टा के नेतृत्व में बामसेफ व मूलनिवासी संघ के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत के मार्फत मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा, ज्ञापन में रा०इ०का० सूखीढांग में अनुसूचित वर्ग की भोजन माता और बच्चों के साथ जातिगत उत्पीड़न व सामाजिक वहिष्कार करने वाले अभिभावक और अधिकारियों के खिलाफ तत्काल अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करने की मांग की गई, ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि तत्काल दोषियों के खिलाफ संवैधानिक कानूनी कार्रवाई नही की गई तो अतिशीघ्र के राज्यव्यापी आन्दोलन प्रारंभ किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में राज्याध्यक्ष दिनेश टम्टा, इन्द्र लाल, जी०आर० आर्या, नवीन कोहली, रमेश राम सहित मूलनिवासी संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुन्दर लाल सुमन, आर०सी० आर्या, वैशाली आर्या आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।