हरिद्वार। मूलनिवासी संघ हरिद्वार के द्वारा क्रांति पर्व के अंतर्गत 3 जनवरी 2022 को जिला हरिद्वार के ग्राम नागल(ओबीसी वर्ग) में राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जी की जयंती का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन माननीय दौलत राम जी जिला अध्यक्ष बामसेफ हरिद्वार के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि के रूप में आदेश गौतम महिला उपाध्यक्ष बामसेफ हरिद्वार पूनम मूनारिया कार्यकर्ता पीपीआईडी महावीर सिंह बामसेफ कार्यकर्ता अजय कुमार कार्यकर्ता पीपीआईडी अनुज कुमार, सुधीर कुमार राज्य अध्यक्ष मूलनिवासी संघ कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय दयाराम राम जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीपीआईडी के द्वारा की गई कार्यक्रम में सागर सैनी रविंद्र सैनी , विनीत सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।