अल्मोड़ा। भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने भैसियाछान विकास खंड के त्रिनेली,भैंसियाछाना,कनारीछीना,जमराड़ी,कसाण बैंड,खाकरी,धौलछीना में प्रचार प्रसार किया और जनता से वोट मांगते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश सुरक्षित है और सभी क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है और उत्तराखंड में पुष्कर धामी के नेतृत्व में सर ने जो कार्य किये है वो ऐतिहासिक है उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की जो योजनाएं चल रही है उससे आम गरीब जनता को फायदा पहुंच रहा है उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए फिर से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की इस दौरान उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।