अल्मोड़ा। आज दिनांक 3 फरवरी को भारी बरसात और बर्फबारी के बीच विनय किरौला भैसियाछाना ब्लाक के दूरस्थ गांव बूढ़ाधार पहुंचे जहां 2 मकान ध्वस्त हुए थे। मौके से जिलाधिकारी को फोन कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
विनय किरौला ने कहा कि चुनाव का समय है राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशी गांव-गांव शराब मुर्गा और पैसा बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं।
और हमारे पहाड़ के नेताओं का 21 साल का विकास यह है कि एक बार के बरसात में लोगों के घर टूट चुके हैं,उनके लिये रहने के लिए घर नहीं है, घर में लगातार छत से पानी टपक रहा है। कोई सुध बुध लेने वाला नहीं है। सिर्फ और सिर्फ शराब पहुंचायी जा रही है। हमारी युवा पीढ़ी को खत्म किया जा रहा है।
उन्होंने मौके से मुख्य विकास अधिकारी और जिला अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की तथा उन्हें अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जब तक क्षतिग्रस्त घरों में रहने वाले परिवारों की व्यवस्था नहीं की जायेगी वो वहां से नहीं हिलेंगे। इस पर उच्च अधिकारियों ने शीघ्र ही व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।