बद्रीनाथ। 04 बद्रीनाथ विधानसभा से पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी पुष्कर बैछवाल के समर्थन में पार्टी के समर्थकों ने लासी लस्यारी हारमोनी सिन्ना रागतोली में डोर टू डोर जाकर प्रचार किया लोगों का उनके हक अधिकार की जानकारी दी गयी तथा बेरोजगारी शिक्षा स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दों की जानकारी दी गयी उत्तराखंड में इन 22 वर्षों के राज मेभाजपा कांग्रेस यहां की जनभावनाओं के साथ धोखा किया है उन्होंने कहा पीपीआईडी का चुनाव चिन्ह है फलों की टोकनी के सामने बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की गयी इस दौरान उनके साथ उनके दर्जनों समर्थक उपस्थित रहें।