अल्मोड़ा। 52 अल्मोड़ा बारामंडल विधानसभा में चुनावी समीकरण लगातार उलझते हुए जा रहा है युवाओं महिलाओं व आम जनता से मिल रहा अपार जनसमर्थन राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों को चिंतित कर रहा है।
गौरतलब है कि धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला *पहाड़ की आवाज जो कि विगत 7 वर्षों से लगातार पहाड़ में लोगों के लिये आर्थिक और सामाजिक स्वालंबन की लड़ाई लड़ रहे हैं। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में स्थानीय युवाओं की नियुक्ति,अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाने, अल्मोड़ा को विश्व स्तर पर खोयी हुई पहचान व सम्मान को वापस लाने की लड़ाई लड़ी जा रही है।27 जनवरी को नामांकन कराने जाते समय कुछ गर्भवती महिलाओं ने उन्हें अल्ट्रासाउंड ना होने की शिकायत की । नामांकन छोड़ विनय किरौला जिला अस्पताल पहुंच गये और पहले महिलाओं का इलाज करवाया। उनके फेसबुक पेज से हुए लाइव को अभी तक फेसबुक में 10 हजार लोगों द्वारा देखा जा चुका है। व्हाट्सएप पर 30 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।