
बागेश्वर। बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा आज थपली धार में एक सभा की गयी जिसमें युवा बुजुर्ग महिला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें सभी को संबोधित करते हुए भैरव टम्टा ने कहा आज जनता विकास के लिए तरस रही है और क्षेत्र से निवर्तमान विधायक विकास का ढिडोरा पिटते है उन्होंने कहा आज गाँव के गाँव विकास से दूर है इसलिए जनता से अपील है इस बार क्षेत्र में परिवर्तन करें और सामाजिक कार्यकर्ता को चुने जो आपके सुख दुःख में हमेशा आपके साथ रहे उन्होंने भाजपा कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बागेश्वर की जनता ने दोनों दलों से बारी बारी से विधायक बनाया परंतु दोनों दलों से रहे विधायकों ने बागेश्वर का विकास करने के बजाय खनन माफियाओं का विकास किया है उन्होंने कहा आने वाले 14फरवरी को सभी मतदाता केन्द्र में जाकर कप पलेट चुनाव चिन्ह के सामने वाला बटन दबाकर बागेश्वर के विकास के लिए मुझे उत्तराखण्ड विधानसभा में पहुचाएं इस दौरान उनके साथ उनके सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे।