
अल्मोड़ा। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की समाप्ति के बाद 52- अल्मोड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला ने जनता जनार्दन का अपार सहयोग व समर्थन देने पर धन्यवाद व आभार व्यक्त करने के लिए प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया। विनय किरौला ने कहा कि अल्मोड़ा शहर के प्रति भावनात्मक रूप से जुड़े तथा विकास की चाह रखने वाले संभ्रात नागरिक तथा गांव गांव में राष्ट्रीय पार्टियों के शराब ,पैसे के प्रचलन को रोकने के लिये तथा आधारभूत सुविधाओं से वंचित जनता के निवेदन पर उन्होंने ये चुनाव लड़ा
निश्चित ही आने वाली 10 मार्च को इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा।
किरौला ने कहा कि विगत 7-8 वर्षों से निःस्वार्थ किये गये कामों की बदौलत हमें वोट मिलेगा और जो भी मतदाताओं का हमें साथ मिलेगा वो निश्चित ही ऐसा मतदाता होगा जो राष्ट्रीय पार्टियों के द्वारा दिये जाने वाले प्रलोभन से मुक्ति पाना चाहता है हम ऐसे ही मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ायेंगे और *लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंदर दबाब समूह के रुप में अनवरत आजीवन काम करेंगे तथा पहाड़ को बचाने की इस लड़ाई में प्रदेश के सभी जनपदों क्षेत्रों में अपनी टीम बनायी जायेगी*
विनय किरौला ने कहा कि एक 14 तारीख मतदान के बाद से भी लगातार लोगों की समस्याओं के समाधान लिये लगातार प्रयासरत हैं कल ही एक गर्भवती महिला के लिये हल्द्वानी में रक्त की व्यवस्था तथा एक वरिष्ठ नागरिक के लिए आपरेशन में उनके व उनकी टीम द्वारा मदद की गयी।
प्रेस कांफ्रेस में विनय किरौला, मयंक पंत,श्याम कनवाल,निरंजन पांडे,शंकर भोज,दीपक दानी,कमलेश सनवाल,गोविन्द कनवाल,विरेंद्र कनवाल,हरीश बिष्ट,गिरीश तिवारी,राहुल कनवाल, कार्तिकेय कनवाल,तेज सिंह कनवाल,राजन कनवाल,सुन्दर लटवाल, जगदीश राम,इत्यादि लोग शामिल रहे।