बागेश्वर। मूल रूप से जनपद बागेश्वर के ग्राम सभा आगर की रहने वाली कुमारी नीलम ने इतिहास विषय से नैट परीक्षा पास की नीलम ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पी एच डी पूरी कर ली है वर्तमान में नीलम असिस्टेंट प्रोफेसर की तैयारी कर रही है नीलम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरू जनों व पिता भगवती प्रसाद माता नंदी देवी व अपने परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों मित्रों को दिया उनकी इस सफलता पर उनके गुरू जनों व माता पिता भाई बहनों ने व मित्रों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।