भीमताल। 23 फरवरी 2022 को रामगढ़ में चिकित्सा डाॅ चेतन टम्टा ने पथरी के दर्द से तड़प रहे एक गरीब ग्रामीण की पेशाब की नली में अटक गये स्टोन को सफलतापूर्वक निकाल दिया इससे क्षेत्र के एक निजी अस्पताल से हल्द्वानी को रेफर किये गए मरीज की जान बच गयी मरीज के परिजनों ने चिकित्सक का आभार प्रकट किया मरीज रंगम प्रसाद निवासी सत खोला ने बताया कि वह पथरी के दर्द से तड़प रहा था उन्हें हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया परिजनों द्वारा उन्हें रामगढ़ सीएचसी में ले जाया गया जहाँ चिकित्सक डॉ चेतन टम्टा ने पेशाब की नली पर अटकी स्टोन का सफल आपरेशन कर उसे निकाल दिया इधर चिकित्सक डॉ चेतन टम्टा ने बताया कि मरीज के पेशाब नली में स्टोन रूकने से उसकी पेशाब बंद हो गयी थी जिसके चलते मरीज की हालात गंभीर बन गयी थी नली स्टोन निकाला गया जिसके बाद मरीज की हालात सामान्य हो गयी है अब मरीज की हालात बिल्कुल ठीक है डॉ चेतन टम्टा द्वारा सफल आपरेशन करने पर मरीज के परिजनों ने उन का आभार व्यक्त किया।