
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। द्वाराहाट तहसील के ग्राम पंचायत जामड़ निवासी पंकज कुमार आर्या ने समाज शास्त्र विषय से नेट परीक्षा पास की पंकज वर्तमान में समाज शास्त्र से डाॅ भरत उपाध्याय के निर्देशन पर पीएचडी कर रहे है पंकज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता गुरू जनों को दिया है पंकज की सफलता पर उनके माता पिता और गुरू जनों मित्रों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की!