बागेश्वर। दिनांक 6-3-2022 को दिनांक 28-2-22 से चले आ रहे राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर के दिन रात के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया. इस अवसर पर छात्रों द्वारा एनएसएस के लक्ष्य गीत- उठें समाज के लिए उठें-उठें,.जगे स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें…….., के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. कैंप कमांडर आयुष मेर के द्वारा सात दिवसीय शिविर के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रम की विस्तृत आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि कैंप हमारे लिए सदैव यादगार रहेगा. यह छात्रों के व्यक्तित्व के विकास के लिए काफी लाभदायक है. कैंप के दौरान हमने एक साथ मिलजुल कर टीम भावनाओं के साथ कार्य करना सीखा ऐसा अवसर विद्यार्थी जीवन में कम ही आता है जब सभी छात्र घर से बाहर एक साथ रहकर मिलजुल कर कार्य करते हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष हरीश चंद्र उपाध्याय जी के द्वारा छात्रों के सात दिवसीय कार्यों की सराहना करते हुए छात्रों से कहा कि वह एनएसएस के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए के साथ ही एनएसएस के आदर्श वाक्य “मैं नहीं परंतु आप” के अनुरूप देश व समाज हित में सदैव कार्य करते रहेंगे. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी जी के द्वारा सात दिवसीय शिविर की सराहना करते हुए छात्रों से देश व सामाजिक कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए सामाजिक बुराइयों से सदैव दूर रहने का आह्वान किया गया. शिविर के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर सर्वश्रेष्ठ ग्रुप के लिए ग्रुप नंबर 6 उसके लीडर अयान कुरेशी को सम्मानित करते हुए , “युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति के कारण, प्राप्ति के साधन, दुष्परिणाम और रोकथाम” विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में छात्र पंकज जोशी ने प्रथम स्थान वह कार्तिकेय उपाध्याय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. पेंटिंग में अयान कुरेशी ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए प्रोजेक्ट कार्य में ग्रुप नंबर 4 के ग्रुप में साहिल टम्टा व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मैं ग्रुप नंबर दो के लीडर कमल अधिकारी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में मोहित कुमार, अनुराग कुमार, हितेश खेतवाल, मोहित परिहार ,मयंक कर्नाटक,मनोज कुमार आदि छात्रों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार टम्टा द्वारा शिविराथियो के साथ व्यतीत किए गए सात दिवसीय बेहतरीन अनुभव को समापन के अवसर पर सभी के समक्ष साझा करते हुए शिविर के दौरान प्रातः काल से संयंत्र के अनुशासित दिनचर्या को भावी जीवन में अपनाने की बात कही गई एवं अनुशासन को ही छात्र जीवन की सफलता का आधार बताते हुए छात्रों से सदैव अनुशासित रहने का आह्वान किया गया,
इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने के लिए सहायक कार्यक्रम अधिकारी राजेश आगरी व शिक्षक सुरेश राम, हेम जोशी को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए,
इस अवसर पर शिक्षक विशन राम, गिरीश रावत, महिपाल डसीला ,नीलम कार्की, सविता जोशी हेमलता लोहनी, इंदिरा दानू,ए आर पाल, प्रताप सिंह मेहरा, गोविंद प्रकाश, सहितकर्मचारी हरीश रावल, भगवती प्रसाद ,मीरा आदि उपस्थित थे,